Monday, January 12, 2015

उत्तराखंड की बेटी का प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मान

'जिन्हें करीब से देखने की तमन्ना हर हिंदुस्तानी की है, उनसे सम्मान पाकर मैं गौरवान्वित हूं। इस सम्मान ने मेरी मेहनत को सार्थक कर दिया।'

ऐसा सम्मान पानी वाली उत्तराखंड की पहली नृत्यांगना
ये कहना है कला के क्षेत्र में अपनी चमक बिखेर रही हल्द्वानी की बेटी तृप्ति का। हल्‍द्वानी के नवाबी रोड निवासी तृप्ति सनवाल को राष्ट्रपति भवन में बनारस घराने पर आधारित नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी से इस तरह का सम्मान पानी वाली वह उत्तराखंड की पहली नृत्यांगना हैं।

मां दया सनवाल ने बताया कि तृप्ति को बचपन से ही शास्त्रीय संगीत में लगाव था। कुछ समय यहां कथक नृत्य सीखने के बाद वह दिल्ली चली गई, जहां राष्ट्रीय कथक केंद्र में उसने गुरु राजेंद्र गंगानी से नृत्य की बारीकियां सीखीं।

तृप्ति ने जयपुर घराने से कथक की बारीकियां भी सीखीं। वह ताज महोत्सव, कोणार्क महोत्सव, खजुराहो महोत्सव के साथ ही स्पीक मैके में कई प्रस्तुतियां दी। विद्युत विभाग में कार्यरत पिता हरीश चंद्र सनवाल भी उसकी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं।

0 comments:

Post a Comment