
'जिन्हें करीब से देखने की तमन्ना हर हिंदुस्तानी की है, उनसे सम्मान पाकर मैं गौरवान्वित हूं। इस सम्मान ने मेरी मेहनत को सार्थक कर दिया।'
ऐसा सम्मान पानी वाली उत्तराखंड की पहली नृत्यांगनाये कहना है कला के क्षेत्र में अपनी चमक बिखेर रही हल्द्वानी की बेटी तृप्ति का। हल्द्वानी के नवाबी रोड निवासी तृप्ति सनवाल को राष्ट्रपति भवन में बनारस घराने पर आधारित नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी...